कोस्टल रोड पर बारिश में गाड़ी पलटी, तस्वीर  मुंबई सेंट्रल RTO के टैक्सी स्क्वॉड ने मदद की

by Carbonmedia
()

Mumbai Rains News: मुंबई के कोस्टल रोड के अंडरग्राउंड टनल में बारिश के कारण शुक्रवार (13 जून) की शाम करीब 7.30 बजे एक कार फिसलकर पलट गई. गाड़ी के दोनों एयरबैग्स खुल गए थे और चालक ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी. गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं. हादसा टनल के बीचोबीच हुआ, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई थी.
इस दौरान संयोगवश मुंबई सेंट्रल आरटीओ कार्यालय की टैक्सी स्क्वॉड टीम उसी मार्ग से थोड़ी दूरी पर गुजर रही थी. टीम ने तुरंत कोस्टल रोड के आपातकालीन लैंडलाइन फोन का उपयोग कर कंट्रोल रूम को सूचना दी और मौके पर एंबुलेंस और टोइंग वैन भेजने का अनुरोध किया.
टैक्सी स्क्वॉड टीम ने संभाली स्थितिटैक्सी स्क्वॉड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए टनल के भीतर घबराहट नहीं फैलने दी और आसपास ट्रैफिक जमा न हो, इसका भी खास ध्यान रखा. जब टोइंग वैन पहुंची, तब पलटी हुई गाड़ी को सीधा करने के लिए अन्य वाहन चालकों की मदद ली गई और वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया. टनल में जमा ट्रैफिक को भी टीम ने सुचारू रूप से क्लियर किया.
इस दुर्घटना में जो व्यक्ति घायल हुआ, वह ‘सोनवणे’ नामक एक फूड इंस्पेक्टर हैं. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्होंने टैक्सी स्क्वॉड की तत्पर कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. इस पूरे अभियान में मुंबई सेंट्रल RTO के टैक्सी स्क्वॉड के सदस्य अमोल पवार, निलेश शेटे और संतोष शिंपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment