फरीदाबाद में बच्चों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला दयालबाग पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां अमन नामक युवक ने शिकायत दी थी कि उसका मौसी का बेटा आशीष, जो उनके साथ शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर में रहता है, 5 जून की रात करीब 9:40 बजे आइसक्रीम खाने के लिए बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। जब आशीष के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने दोस्त ऋषभ के साथ गया था। ऋषभ के पिता ने बताया कि उनके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने ऋषभ को बंधक बनाने की बात कही और बदले में ₹30,000 की फिरौती की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना सूरजकुंड में किडनैप व फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दयालबाग चौकी पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समीम (25), निवासी बडखल कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। साथियों की मदद से दोनों लड़कों को बंधक बनाया
पूछताछ में खुलासा हुआ कि समीम ने ऋषभ को फोन कर सिद्ददाता आश्रम के पास बुलाया, जहां से उसने अपने अन्य साथियों की मदद से दोनों लड़कों को गाड़ी में बैठाया और एसजीएम नगर स्थित एक ओयो होटल में ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने ऋषभ के परिजनों को कॉल कर ₹30,000 की फिरौती मांगी, जिनमें से ₹5,000 आरोपी के बताए नंबर पर भेज भी दिए गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी समीम का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़ा और शस्त्र अधिनियम के तहत कुल चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उससे पूछताछ कर अन्य साथियों की पहचान की जा सके और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। फरीदाबाद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से दो मासूम बच्चों को सकुशल बचा लिया गया और एक गंभीर अपराध को समय रहते रोक दिया गया।
फरीदाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला गिरफ्तार:आइसक्रीम खाने गए थे दो नाबालिग, गाड़ी में बैठाकर होटल में ले गया, फिर फिरौती मांगी
6