हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सदर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले को सुलझाते हुए महाराष्ट्र के भंडारा जिले से राकेश मेहता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिटायर्ड सूबेदार मेजर उदयभान से शादी में हलवाई की बुकिंग के नाम पर 3 लाख रुपए ठग लिए थे। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। मामला दिसंबर 2024 का है। बुकिंग के 30 हजार दिए थे एडवांस जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सूबेदार मेजर उदयभान ने अपने बेटे की शादी के लिए मेहता कैटर्स के मालिक राकेश मेहता से 4 लाख रुपए में हलवाई की बुकिंग की थी। उन्होंने 30 हजार रुपए एडवांस के रूप में दिए। इसके बाद राकेश ने कच्चा सामान खरीदने के बहाने 3 लाख रुपए और ले लिए। शादी से दो दिन पहले राकेश को काम शुरू करना था, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा और फरार हो गया। आरोपी से 38 हजार नकदी बरामद उदयभान को मजबूरन ज्यादा पैसे खर्च कर दूसरे हलवाई की व्यवस्था करनी पड़ी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर उसके पास से 38,465 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वर्तमान में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रेवाड़ी में रिटायर्ड सूबेदार को ठगने वाला गिरफ्तार:शादी के लिए हलवाई की फर्जी बुकिंग, पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा
6