WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ‘शर्मनाक’ हार के 5 गुनहगार, जानें क्यों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जीत पाया ऑस्ट्रेलिया

by Carbonmedia
()

South Africa Won World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने सालों का ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और 27 साल बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ गेंदबाद जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया के इन धुरंधर गेंदबाजों पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम भारी पड़े.
ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 गुनहगार
ऑस्ट्रेलिया की इस हार के कई खिलाड़ी जिम्मेदार हैं. WTC फाइनल 2023 ऑस्ट्रेलिया ही जीता था, लेकिन इस बार ये टीम अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई. आइए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं तो ऑस्ट्रेलिया की इस हार के जिम्मेदार हैं.
नैथन लायन (Nathan Lyon)
नैथन लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन इस WTC फाइनल में लायन अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल नहीं दिखा सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दोनों पारी में मिलाकर लायन ने 34 ओवर डाले, लेकिन इस मैच में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को केवल विकेट के दम पर जीत सकती थी, लेकिन लायन इस मुकाबले में कमाल नहीं दिखा सके.
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
जोश हेजलवुड एक पेसर हैं, लेकिन इनकी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेजलवुड को केवल 2 ही विकेट मिले. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हेजलवुड ने मिचेल स्टार्क के साथ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को बढ़ाया था, लेकिन अपनी गेंदबाजी से हेजलवुड कमाल नहीं दिखा सके.
ट्रेविस हेड (Travis Head)
ट्रेविस हेड WTC फाइनल में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. हेड ने पहली पारी में 13 गेंदों में 11 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में हेड 18 गेंदों में 9 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस टेस्ट मैच में हेड का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है.
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
उस्मान ख्वाजा भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. ख्वाजा के बल्ले WTC फाइनल में रन नहीं निकले. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने पहली पारी में 20 गेंदों का सामना किया, लेकिन बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. वहीं जब ख्वाजा दूसरी पारी में मैदान पर उतरे तो 23 गेंदों में 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. अगर ख्वाजा के बल्ले से रन आते, तब ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का परिणाम कुछ और ही हो सकता था.
कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
कैमरून ग्रीन इस ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल में फ्लॉप रहे. ग्रीन को दोनों पारियों में कागिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. पहली पारी में कैमरून ग्रीन 3 गेंदों में केवल 4 रन बानकर ही आउट हो गए. रबाडा की गेंद पर एडन मार्करम ने कैच पकड़कर ग्रीन को वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं दूसरी पारी में ग्रीन बिना खाता खोले ही चले गए.
यह भी पढ़ें
लॉर्ड्स में ‘लॉर्ड’ बने एडन मार्करम, सेंचुरी ठोक निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम; WTC फाइनल जीतने के करीब दक्षिण अफ्रीका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment