रेवाड़ी जिले के बावल स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। करीब 250 से अधिक स्टूडेंट शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं। स्टूडेंट हिसार कृषि विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज और स्कॉलरशिप नीति में बदलाव का विरोध कर रहे हैं। सहायक प्रोफेसर ने किया लाठीचार्ज स्टूडेंट का कहना है कि हिसार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और सहायक प्रोफेसर ने लाठीचार्ज किया। घटना में कई स्टूडेंट घायल हुए। स्कॉलरशिप नीति में किए गए बदलाव से स्टूडेंट नाराज हैं। पहले 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले सभी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप मिलती थी। अब उसे घटाकर 25 प्रतिशत छात्रों तक सीमित कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने दिया समर्थन लाठीचार्ज के दोषी कर्मचारियों और प्रोफेसर की बर्खास्तगी, पुरानी स्कॉलरशिप नीति की बहाली और स्कॉलरशिप राशि में वृद्धि। साथ ही वे प्रदर्शनकारी स्टूडेंट पर कोई कार्रवाई न करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व मंत्री डॉ. मुन्नीलाल रंगा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने धरने को समर्थन दिया है। नेताओं ने सरकार पर शिक्षा के अधिकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है। स्टूडेंट बोले-मांगे मानने तक विरोध रहेगा जारी धरने की सूचना पर बावल पुलिस और गुप्तचर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्टूडेंट ने मांगें पूरी होने तक कक्षाओं और परीक्षाओं का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, प्रदर्शन जारी रहेगा।
रेवाड़ी कृषि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट का प्रदर्शन:स्कॉलरशिप नीति के खिलाफ धरना, एग्जाम का बहिष्कार, हिसार में लाठीचार्ज का विरोध
3