Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बंद किए गए पर्यटक स्थलों में से कुछ पर्यटक स्थलों को खोलने का फैसला किया गया है. कश्मीर घूम रहे पर्यटक 17 जून से इन पर्यटक स्थलों पर जा सकेंगे.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बाबा जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मैंने कश्मीर और जम्मू संभागों में कुछ पर्यटक स्थलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है, जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. बेताब घाटी और पहलगाम मार्केट, वेरीनाग गार्डन, कोकरनाग गार्डन और अच्छाबल गार्डन के पार्क 17 जून से फिर से खोले जाएंगे”.
इससे पहले मनोज सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 22 अप्रैल के बाद कुछ पर्यटन के स्थान सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि डिविजनल कमिश्नर जम्मू और आईजी कश्मीर ने सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर के कुछ-कुछ पर्यटक स्थलों को चरणबंद तरीके से खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि आज जिन स्थानों को चिह्नित करके खोलने का फैसला हुआ है, उन स्थानों को सामान्य पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. खोले गए स्थलों में जम्मू के कठुआ, रियासी और डोडा जिले के कुछ पर्यटक स्थल खोले जाएंगे.
मनोज सिन्हा ने कहा कि इसके बाद एक कमेटी बाकी स्थान के खोलने पर फैसला करेगी. अगले चरण में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से बात करके कुछ और पर्यटक स्थल खोले जाएंगे. एलजी ने कहा कि कटरा से कश्मीर के बीच वंदे भारत चलने के बाद एक नया उत्साह लोगों में है. धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. कृषि मंत्री भी एक बैठक कश्मीर में करना चाहते हैं वहीं एक पार्लियामेंट्री डेलिगेशन बी श्रीनगर आ रहे हैं. इस सबसे विश्वास का वातावरण बनेगा. मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भगवान भोले शंकर के भक्त बेखौफ होकर आएं क्योंकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मनोज सिन्हा ने की J&K के कई पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा, पहलगाम हमले के बाद से थे बंद
6