Housefull 5 Box Office Collection Day 9: मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है. हाउसफुल 5 अब जल्द ही 150 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है. आइए नजर डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरे शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. मगर फिल्म ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 142.25 करोड़ हो गया है.
फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री से थोड़ा ही दूर है. फिल्म अक्षय कुमार के करियर की 8वीं फिल्म बन गई है. फिल्म ने टॉयलेट एक प्रेमकथा को पीछे छोड़ दिया है.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ के ओपनिंग की थी. फिल्म ने इसके बाद दूसरे दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन 32.5 करोड़ कमाए. चौथे दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया. छठवें दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ कमाए और सातवें दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में 127.25 करोड़ का कलेक्शन किया. आठवें दिन फिल्म ने 6 करोड़ कमाए हैं.
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 9: ‘हाउसफुल 5’ ने फिर से मचाई तबाही! इतना कमाते ही तोड़ेगी ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड!
Housefull 5 Box Office Day 9: हाउसफुल 5 के लिए क्रेजी हो रहे फैंस, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 150 करोड़ क्लब में एंट्री से बस इतना दूर
6