Final Destination Box Office Collection Day 9: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म सीरीज ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ की छठी किस्त भारतीय सिनेमाघरों में 9 दिन पहले रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने टफ कंपटीशन के बीच बॉक्स ऑफिस पर डर का माहौल बनाते हुए बढ़िया कलेक्शन कर लिया है.
मिशन इंपॉसिबल और रेड 2 जैसी फिल्मों के सामने मजबूती से टिकी ये फिल्म हालिया रिलीज हुई राजकुमार राव की भूल चूक माफ से भी परेशानी में नहीं आई. फिल्म की धाकड़ कमाई अब भी जारी है. फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है यहां जानते हैं.
फाइनल डेस्टिनेशन 6 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की इंडिया में अब तक कितनी कमाई हुई है उसे आप हर रोज के अलग-अलग आंकड़ों के साथ नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि फिल्म की कमाई से जुड़े आज के आंकड़े 8:10 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में) |
पहला दिन | 4.5 |
दूसरा दिन | 5.35 |
तीसरा दिन | 6 |
चौथा दिन | 6.6 |
पांचवां दिन | 2.75 |
छठवां दिन | 2.85 |
सातवां दिन | 2.09 |
आठवां दिन | 2.1 |
नौवां दिन | 1.23 |
टोटल | 33.47 |
फाइनल डेस्टिनेशन की वर्ल्डवाइड कमाई और बजट
फाइनल डेस्टिनेशन 6 को करीब 429 करोड़ रुपये यानी 50 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. कोईमोई के मुताबिक, फिल्म ने कल तक वर्ल्डवाइड 121.17 मिलियन डॉलर यानी करीब 1032 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है.
इस मुकाम पर ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के 118.89 मिलियन डॉलर के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करके पहुंची है.
फाइनल डेस्टिनेशन के बारे में
फाइनल डेस्टिनेशन को देखकर निकलने वाले दर्शक इसे सांसें थाम देने वाली कमाल की हॉरर फिल्म बता रहे हैं. यहां तक फिल्म को लेकर कई रील्स भी इंस्टा और ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें भूत-प्रेत के बजाय ‘मौत’ विलेन के तौर पर दिखाई गई है. फिल्म के सीन आत्मा को अंदर तक कंपा देने वाले हैं.