फरीदाबाद में सोसाइटी में टावर नंबर-3 की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब फ्लैट में रहने वाली एक महिला अपने किचन में खाना बना रही थी। खाना बनाते समय छौंक लगाते हुए गैस से निकली लपटें किचन में लगी चिमनी तक जा पहुंचीं, जिससे चिमनी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना शनिवार रात ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित एडोर हैप्पी ग्रैंड होम सोसाइटी की है। सोसाइटी में रह रहे लोगों का कहना है कि फ्लैट में लगी आग तेजी से फैली, लेकिन मौके पर मौजूद सोसाइटी का फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया। लोगों ने बताया कि आग बुझाने के लिए लगाए गए उपकरणों ने उस समय कोई काम नहीं किया। वहीं, मेंटेनेंस टीम भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन कोई असरदार कदम नहीं उठाया जा सका। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से मौके पर पहुंची, तब तक पूरा फ्लैट जल चुका था। फ्लैट में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। फ्लैट के दूसरे कमरों तक जा पहुंची आग
स्थानीय निवासी योगेश ने जानकारी दी कि आग पूरी तरह किचन से शुरू हुई और फ्लैट के अन्य हिस्सों में फैल गई। उन्होंने बताया कि 700 से ज्यादा परिवारों वाली इस सोसाइटी में मेंटेनेंस की हालत बहुत खराब है, और अगर समय पर फायर सिस्टम काम करता तो नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था। सूचना मिलने के बाद खेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि आग की सूचना पर तुरंत एक टीम भेजी गई थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर अब फायर सिस्टम की कार्यप्रणाली की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
फरीदाबाद की हाउसिंग सोसाइटी में आग:फ्लैट जलकर खाक, छौंक लगाते हुए गैस से निकली लपटें, फायर सिस्टम नहीं चला
12