Gary Kirsten, Pakistan Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ा खुलासा किया है. गैरी ने अब खुद बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के कोच का पद सिर्फ 6 महीने में ही क्यों छोड़ दिया. गैरी को पिछले साल पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. लेकिन गैरी ने 6 महीने बाद अक्टूबर में कोच के पद से रिजाइन दे दिया था. गैरी ने कोच का पद छोड़ने की वजह बताने के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के कोच के रूप में वापसी के भी संकेत दिए हैं.
चयन पैनल से हटना रही बड़ी वजह
गैरी को दो साल के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया था. लेकिन उन्होंने कोच बनने के 6 महीने बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विवाद होने की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया था. गैरी को चयन समिति से हटा दिया गया था. इसके बाद गैरी ने ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम घोषित होने से पहले ही अपना पद छोड़ दिया. गैरी ने टीम के साथ बिताए कुछ महीनों को याद किया और महसूस किया कि चयन पैनल से हटने के बाद उनका प्रभाव ज्यादा नहीं रहने वाला था.
गैरी ने कहा, “वो कुछ महीने उथल-पुथल रहे. मैनें जल्द ही समझ गया कि मेरा प्रभाव बहुत कम होने वाला था. एक बार जब मुझे चयन समिति से हटा दिया गया और एक टीम चुनने को कहा गया और मैं टीम को आकार देने में सक्षम नहीं था, तो एक कोच के रूप में समूह पर कोई साकारात्मक प्रभाव डालना मुश्किल हो गया.”
पाकिस्तान टीम के कोच के रूप में वापसी पर क्या बोले गैरी
गैरी ने दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोच करने के सवाल पर कहा कि वह टीम की कोचिंग करने के लिए तैयार हैं. लेकिन वो बाहरी प्रभावशाली लोगों का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. उनका मानना है कि टीम को क्रिकेट से जुड़े लोगों द्वारा ही चलाया जाना चाहिए. जब ऐसा नहीं हो रहा और जब बाहर का बहुत हस्तक्षेप हो रहा हो, जो बहुत प्रभावशाली हो, तो टीम के अंदर के लीडर के लिए उस मार्ग पर चलना बहुत मुश्किल होता है.
यह भी पढ़ें-
इन दिग्गज क्रिकेटरों का टूटा है दिल, नहीं मिली मोहब्बत; एक को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी के लिए किया मना
गैरी कर्स्टन ने खुद किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों छोड़ दिया था पाकिस्तान टीम के कोच का पद
9