30 छक्के, 29 चौके… दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने मचाया तहलका; पीछे छूटे 151 रन बनाने वाले फिन एलन

by Carbonmedia
()

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट को शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, मगर यहां बल्लेबाज एक से बढ़कर एक तूफानी पारियों से महफिल लूट रहे हैं. सीजन के पहले ही मैच में फिन एलन ने 151 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. अब 14 जून को खेले गए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के मैच में भी बल्लेबाजों ने तहलका मचाया, जिसमें यूनिकॉर्न्स कॉ 32 रनों से जीत मिली थी. गजब तो तब हो गया जब 151 रन ठोकने वाले फिन एलन भी दिल्ली कैपिटल्स के एक धाकड़ बल्लेबाज से पीछे छूट गए.
30 छक्के और 29 चौके…
कोरी एंडरसन की कप्तानी वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले खेलते हुए 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. फिन एलन ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली, लेकिन इस बार वो 52 के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरी ओर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 88 रन बनाए.
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम 187 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. पूरे मैच को मिलाकर देखा जाए तो उसमें यूनिकॉर्न्स की ओर से 18 छक्के और 14 चौके आए. दूसरी ओर नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने मिलकर 12 छक्के और 15 चौके लगाए. इस तरह पूरे मैच में 30 गगनचुंबी छक्के और 29 चौके लगे. पूरे मैच में 406 रन बने, जिनमें से 296 रन तो चौके-छक्कों से आए.
फिन एलन से आगे निकला दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी
फिन एलन ने MLC 2025 के अपने पहले मैच में 51 गेंद में 151 रन जड़ दिए थे. इस बार लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ वो 27 गेंद में 52 रन बना पाए. रनों के मामले में IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर मैकफर्क उनसे आगे निकल गए. मैकगर्क ने 38 गेंदों में 88 रन बनाए, जिनमें उनके बल्ले से 2 चौके और 11 छक्के निकले. बताते चलें कि यूनिकॉर्न्स अपने दोनों मैच जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है.
यह भी पढ़ें:
इन दिग्गज क्रिकेटरों का टूटा है दिल, नहीं मिली मोहब्बत; एक को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी के लिए किया मना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment