फरीदाबाद में ऑटो ड्राइवर से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम द्वारा की गई है। घटना रोशन नगर क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता बाबर सहनवाज निवासी रोशन नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जून को मनोज नामक व्यक्ति ने पोर्टर एप के माध्यम से उसकी ऑटो बुक की थी। जब बाबर दिए गए पते पर ऑटो लेकर पहुंचा, तो मनोज ने बुकिंग कैंसिल कर दी। इस पर बाबर ने मनोज को फोन कर कारण पूछा, जिस पर मनोज नाराज हो गया और अपने साथी अमित सिंह के साथ मौके पर पहुंच गया। दोनों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी नवीन नगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज (निवासी रोशन नगर, फरीदाबाद) और अमित सिंह (निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश; हाल निवासी रोशन नगर, फरीदाबाद) के रूप में हुई है। ऑटो ड्राइवर का फोन आया तो बहस हुई
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने किसी कार्य के लिए ऑटो बुक किया था, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया। जब ऑटो ड्राइवर का फोन आया तो बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में दो लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पीटा:बुकिंग कैंसिल होने पर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार
7