हेरा फेरी 3 को लेकर पिछले हफ्ते एक दिल तोड़ने वाली खबर आई कि परेश रावल अब बाबू भईया के रोल में नहीं दिखेंगे. परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक खुद इस बात की पुष्टि भी की थी. इसके बाद विवाद बढ़ा और फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर कर दिया. बता दें ये प्रोडक्शन हाउस अक्षय कुमार का है.
अक्षय कुमार की लीगल टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया भी गया. अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी बात पता चली है कि परेश रावल प्रोडक्शन हाउस से साइनिंग अमाउंट के तौर पर जितना पैसा लिया था सब वापस कर दिया और वो भी ब्याज लगाकर.
परेश रावल ने ब्याज लगाकर वापस किया साइनिंग अमाउंट
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया है, ”परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगातर वापस कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने सीरीज से किनारा करने के लिए थोड़े से और पैसे बढ़ाकर भी दिए हैं.”
सूत्र के मुताबिक आउटलेट ने लिखा, ”परेश रावल को टर्म शीट के मुताबिक 11 लाख रुपये दिए गए थे. फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 15 करोड़ दिए जाने थे. इस टर्म शीट में ये भी बताया गया था कि बाकी का पैसा यानी 14 करोड़ 89 लाख फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद मिल जाएगा.”
सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली थी और ये 2026 के आखिर में या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती थी. यानी परेश रावल को अपना बाकी का पैसा पाने के लिए करीब 2 सालों का इंतजार करना पड़ता.
’हेरा फेरी’ फिल्मों के बारे में
हेरा फेरी सीरीज की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद सीक्वल फिर हेरा फेरी 2006 में आया. इसमें भी तीनों यानी राजू, श्याम और बाबू भइया दिखे. ये फिल्में कल्ट कॉमेडी में गिनी जाती हैं यही वजह है कि हेरा फेरी 3 को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है.