Manali Zip Line Girl Viral Video: हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक जिप लाइन करती हुई लड़की के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल लड़की अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है.
हादसे में घायल लड़की का नाम त्रिशा बताया जा रहा है, जो नागपुर की रहने वाली है. इन्होंने नेहरू कुंड के पास जिप लाइनिंग की, लेकिन बीच में ही संतुलन बिगड़ने से वह लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की जिप लाइन पर हवा में झूलते हुए आगे बढ़ रही थी. शुरुआत में वह अपने दोनों हाथ फैला कर रोमांच का अनुभव कर रही थी, लेकिन जैसे ही उसने हाथ समेटे, अचानक जिप लाइन की केबल उनसे अलग हुई और वह नीचे गिर गई.
हिमाचल प्रदेश के मनाली में नागपुर की रहने वाली एक लड़की जिपलाइन से 30 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। pic.twitter.com/QVchafFsAH
— HasNain (@HassuNain) June 16, 2025
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने इसे त्रिशा की लापरवाही बताया, वहीं कई लोगों ने ऑपरेटर और व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया.
लड़की के पिता ने कानूनी कार्रवाई करने से किया इनकारकुल्लू पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि त्रिशा के पिता प्रफुल्ल विजवे का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है और कहा है कि वे खुद अपनी बेटी के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी लेकर सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा की जाएगी.
इस घटना ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत में रोमांचक खेलों को लेकर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए जाते. वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि हर चीज के लिए सरकार को दोषी ठहराना सही बात नहीं है. कुछ जिम्मेदारी आम नागरिकों की भी बनती है.