कैथल में चौकी पूंडरी पुलिस की टीम द्वारा 40 फुटा रोड पूंडरी पर एक दुकान में ताश से जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से 62 हजार 500 रुपए नकदी बरामद की गई। उनकी पहचान पूंडरी निवासी प्रह्लाद, अक्षय, मुकेश कुमार व अमरनाथ के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना चौकी पूंडरी पुलिस की टीम रात्रिकालीन गश्त के दौरान ब्रह्मानंद चौक पूंडरी पर मौजूद थी, जहां एक गुप्त सूचना मिली कि 40 फुटा रोड पूंडरी पर स्थित एक दुकान पर कुछ व्यक्ति ताश की मार्फत जुआ खेल रहे हैं। उनको दबिश देकर काबू किया जा सकता है। दुकान पर टीम ने दी दबिश पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त दुकान पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा वहां ताश पत्तों की मार्फत जुआ खेल रहे आरोपी पूंडरी निवासी प्रहलाद, अक्षय, मुकेश कुमार व अमरनाथ को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 62 हजार 500 रुपए तथा 102 पत्ते ताश बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कैथल में पुलिस ने पूंडरी से पकड़े 4 जुआरी:62 हजार 500 रुपए मिले, दुकान पर खेल रहे थे जुआ
10