हिमाचल में पुलिस भर्ती की परीक्षा में धोखाधड़ी:पालमपुर से दो आरोपी गिरफ्तार, पहले भी पेपर लीक में रहे शामिल

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान ठगी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कांगड़ा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 15 जून को आयोजित राज्यव्यापी परीक्षा के दौरान पालमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति पैसे लेकर उम्मीदवारों को परीक्षा पास करवाने का झांसा दे रहे हैं। अभ्यर्थियों से पैसे ऐंठने की योजना सूचना मिलते ही पालमपुर पुलिस और सुरक्षा शाखा की एक संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पालमपुर के एक परीक्षा केंद्र के बाहर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ज्वाली क्षेत्र के विक्रम और वलविंद्र उर्फ सोनू जरयाल ने परीक्षा पास करवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी। पुलिस ने अभ्यर्थियों से की पूछताछ पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने कुछ युवाओं को माध्यम बनाकर परीक्षार्थियों को भ्रमित करने और ठगने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कुछ अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की गई। जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पालमपुर में अभियोग संख्या 104/25, दिनांक 16.06.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों विवादित गतिविधियों में शामिल एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामले में सात लोगों से पूछताछ की है। खास बात यह है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी विवादित गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। वर्ष 2022 की पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले और वर्ष 2019 में ब्लूटूथ डिवाइस के अवैध प्रयोग के मामलों में भी इनकी संलिप्तता पाई गई थी। मामले की गंभीरता से चल रही जांच-एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह सतर्क है और इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच उच्चतम मानकों के अनुरूप निष्पक्षता और गंभीरता से की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment