हरियाणा के रेवाड़ी में टेस्ट ड्राइव के बहाने घर आए 2 युवक बिना बताए कार को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना को लेकर रेवाड़ी के मॉडल टाऊन थाना पुलिस में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। रेवाड़ी के कृष्णा नगर निवासी आकाश ग्रोवर ने बताया फरीदाबाद से रिश्तेदार हरिकृष्ण ने अपनी वरना कार उनके पास छोड़ रखी थी। जिसे उसने सेल के लिए ऑनलाइन किसी साइट पर डाल दिया। गाड़ी खरीदने के बहाने से 2 युवक 23 मई की शाम को उनके पास आए। दोनों को उन्होंने टेस्ट ड्राइव भी करवाई। उसके बाद वे उनकी दुकान पर कुछ देर के लिए बैठ गए। वे दुकान के कामों में बिजी हुए तो युवक चुपचाप कार की चाबी लेकर चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने देखा तो उनकी कार वहां से चोरी हो चुकी थी। दोनों युवक आसपड़ोस में लगे CCTV में भी कैद हो गए है। बातचीत में एक युवक स्थानीय लग रहा था तथा दूसरा युवक बाहरी था। चल रही मामले की जांच : ASI रमेश रेवाड़ी के मॉडल टाऊन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI रमेश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के CCTV फुटेज भी उन्होंने लिए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश चल रही है।
रेवाड़ी में टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी ले गए चोर:बिना बताए चाबी लेकर गायब हुए, CCTV में दिखे दोनों आरोपी, सेल के लिए डाली
11