‘आतंकवाद पर PM मोदी का साफ संदेश, भारत देगा जवाब’, जापान में संजय झा ने पाकिस्तान की खोली पोल

by Carbonmedia
()

Bihar News: पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दुनिया को रूबरू कराने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान दौरे पर है. जदयू सांसद संजय झा की अगुवाई में विदेश दौरे पर गए  सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की करतूतों को उजागर किया. संजय झा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कोई साधारण घटना नहीं है. हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं. चुनाव हम एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सभी पार्टियां एकसाथ हैं.


संजय झा ने कहा, “पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई लड़ नहीं सकता. इसलिए छद्म लड़ाई का सहारा लेता है. भारत दशकों से आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहा है.” उन्होंने कहा कि सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे. भारत से रवाना होने वाला हमारा पहला प्रतिनिधिमंडल पहला था. हम पिछले तीन दिनों से जापान में हैं.



#WATCH | टोक्यो, जापान | जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे। हम भारत से रवाना होने वाले पहले प्रतिनिधिमंडल थे। हम पिछले 3 दिनों से जापान में… pic.twitter.com/CL0MbTtGWa


— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025




जापान में संजय झा ने पाकिस्तान को किया बेनकाब


प्रतिनिधिमंडल में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के सांसद हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम सभी एक हैं.” संजय झा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकी हमले से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है.


’आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी का साफ संदेश'


जदयू सांसद ने बताया कि पीएम मोदी का आतंकवाद पर रुख साफ है. पहलगाम में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ. पीएम मोदी घटना के दो दिन बाद बिहार दौरे पर आए. 24 अप्रैल को उन्होंने पहली बार बात की. संजय झा ने कहा कि पीएम मोदी का संदेश साफ है. अब हम पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नष्ट करेंगे. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. 


ये भी पढ़ें- नौकरी के बदले जमीन घोटाले का मामला, लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने का फैसला सुरक्षित

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment