Aruna Irani On Mehmood: कभी बॉलीवुड गलियारों में महमूद और अरुणा ईरानी के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. महमूद पहले से शादीशुदा थे लेकिन उन्होंने अरुणा संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था. वहीं अपने एक लेटेस्ट इंटरव्य़ू में अरुणा ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तो उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल रहा था और इसलिए उन्हें महमूद को लुभाने के लिए कहा गया था.
महमूद उस समय टॉप स्टार्स में से एक थे. अभिनेत्री को कॉमेडियन से प्यार हो गया था. लेकिन फिर महमूद और अरुण का रिश्ता टूट भी गया था. अब अरुणा ने महमूद संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है.
महमूद से प्यार कर बैठी थीं अरुणा ईरानीलेहरेन रेट्रो से बात करते हुए अरुणा ने कहा, “डांस डायरेक्टर सुरेश भट्ट ने मुझसे कहा ‘तू महमूद को घास डाल, वही तुझे काम दिला सकता है.’ लेकिन वहां भी मैं महमूद को हां और ना कहती रही,लेकिन उन्होंने मुझे उस आधार पर भी काम देना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे मेरे दिल में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बन गया था. उनके ज़रिए मैंने पैसा, शोहरत, नाम देखा और मैंने सोचा ‘मैं कब तक इस आदमी को बेवकूफ बनाऊंगी. फिर हम दोस्त बन गए और फिर दोस्त से भी बढ़कर, लेकिन उनके साथ बस इतना ही था.”
‘महमूद ने करियर बनाया भी और बर्बाद भी किया’दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि महमूद ने कभी भी उनकी शादी की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, इसलिए इसका उनके करियर पर निगेटिव इफेक्ट पड़ा था. उन्होंने कहा, “विनोद खन्ना ने महमूद से पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म में उनकी हिरोइन की भूमिका निभा सकती हूं. उन्होंने महमूद से पूछा कि क्या हम दोनों शादीशुदा हैं. महमूद ने बस मेरी तरफ देखा और मुस्कुराए और कुछ नहीं कहा. इस तरह उन्होंने मेरा करियर बनाया और बर्बाद भी किया.”
महमूद ने शादी करने से कर दिया था इंकारअरुणा ने यह भी बताया कि भले ही वह महमूद से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया था और उनके साथ काम करना भी बंद कर दिया था. अरुणा ने कहा, “उनके परिवार ने उन्हें मेरे साथ काम करने से रोका और इसलिए उन्होंने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया.”
ब्रेकअप के बाद काम मिलना हो गया था बंदएक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके ब्रेक-अप के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, “उसके बाद मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रहा, लेकिन मेरे पास अपने परिवार की ज़िम्मेदारी थी और मैंने उस पर ध्यान देना शुरू कर दिया. इस ब्रेक-अप के बाद कोई भी मुझे काम नहीं दे रहा था. मैंने गाने करना शुरू कर दिया. मुझे कभी यह कॉम्प्लेक्स नहीं हुआ कि मैं मुख्य नायिका की भूमिका निभाने के बाद गाने कर रही हूं. मैं बस बाहर निकलना और कमाना चाहती थी. ”
अरुणा ईरानी वर्क फ्रंटअरुणा ईरानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2025 की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा केसरी वीर में देखा गया था. हालांकि पिछले महीने मई 2025 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर खास परफॉर्म नहीं किया. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सोराज पंचोली और आकांक्षा शर्मा ने अहम रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-The Raja Saab Box Office Collection Prediction: पहले दिन गर्दा उड़ा सकती है ‘द राजा साब’, ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले एक्टर बन जाएंगें प्रभास
अरुणा ईरानी का क्यों हुआ था महमूद संग ब्रेकअप? दिग्गज अभिनेत्री ने किया खुलासा, बोलीं- ‘मेरा करियर बनाया और बर्बाद भी कर दिया’
7