रोहतक के पीजीआईएमएस में एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है। वहीं, इस मामले में पुलिस को अभी तक जानकारी ही नहीं है। पीजीआई के स्टाफ ने मामले को संभालने का प्रयास किया। जानकारी अनुसार मरीज मानसिक रूप से परेशान था और पीजीआई के वार्ड 8 में भर्ती था। मरीज अचानक चौथी मंजिल पर गया और बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पीजीआई स्टाफ में हड़कंप मच गया। पीजीआई के स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। वहीं, इस मामले में पुलिस को अभी तक सूचना नहीं दी गई। पीजीआई थाना पुलिस का कहना है कि अस्पताल में मरीज के आत्महत्या करने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी।
रोहतक पीजीआई में चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग:मानसिक रूप से बताया जा रहा परेशान, विभाग में मचा हड़कंप
19