हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गांव ढाडोला के समीप एक तेज रफ्तार कर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला की मौत जबकि महिला का पति और दो बच्चों सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब जयपुर का एक परिवार कार में सवार होकर दिल्ली से वापस लौट रहा था। रास्ते में उनकी कार समाने चल रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किसी काम से दिल्ली गया था परिवार जानकारी के मुताबिक महेश माहेश्वरी पुत्र आनंद माहेश्वरी निवासी मानसरोवर जयपुर राजस्थान अपनी पत्नी शिखा पेरिवाल,बच्चे नंदनी और हर्ष के साथ 16 जून को दिल्ली किसी काम से गए थे। उन्होंने जयपुर से ही एक टैक्सी को बुक किया था। देर शाम वह दिल्ली से अपने घर वापस जा रहे थे। जब करीब रात 8 बजे जब वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गांव ढाडोला की सीमा में पहुंचे तो सामने एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को लापरवाही से चला कर ले जा रहा था। उसी दौरान ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। अनियंत्रित होकर टकराई कार अचानक ट्रक ड्राइवर द्वारा लगाए गए ब्रेक से कार अनियंत्रित हो गई और पीछे ट्रक में घुस गई। हालांकि कार के ड्राइवर द्वारा कार को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया गया, गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाई। टक्कर के दौरान कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें ज्यादा चोट लगने के कारण शिखा पेरीवाल की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना के थोड़ी देर बाद पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक महेश माहेश्वरी की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को ट्रक ड्राइवर के नंबर मिल चुके हैं। जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा रही है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
नूंह में DME पर 1 की मौत 4 घायल:दिल्ली से जयपुर लौट रहा था परिवार;रास्ते में कार ट्रक से टकराई
7