हरियाणा के नारनौल में आज सुबह एक स्कूली बस ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शहर के मुख्य चौक पर हुआ। हादसे के समय बस में काफी बच्चे सवार भी थे, मगर बच्चों को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। नारनौल शहर के साथ लगते मांदी गांव के प्राइवेट स्कूल नवज्योति ज्ञानदीप की बस बच्चों को लेने के लिए सुबह शहर में आई थी। बस में कई बच्चे बैठे हुए थे। बस जब शहर के व्यस्ततम होंडा चौक के पास पहुंची तो चौक पर बस के ड्राइवर ने सिंघाना रोड की ओर से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठे गांव गोद निवासी रविंद्र व पियूष घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दया। बाल-बाल बचे बस में सवार बच्चे हादसे के समय बस में अनेक बच्चे सवार थे। मगर हादसे में सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। वहीं बस को भी इंपाउंड कर शहर थाने में खड़ा कर दिया गया। बाद में बच्चों को स्कूल से दूसरी बस मंगवाकर उनको स्कूल में पहुंचा दिया।
नारनौल में प्राइवेट स्कूल बस ने मारी बाइक को टक्कर:बाल-बाल बचे बस में बैठे हुए बच्चे, बाइक सवार दो युवक घायल
19