Former Indian Pacer Siddharth Kaul Has Registered For Big Bash League: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कौल ने इस साल के बीबीएल ड्राफ्ट में अपना नाम रजिस्टर कराया है. इसी लीग में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम खेलते हुए दिखेंगे. बाबर इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा होंगे.
इस साल बीबीएल ड्राफ्ट में कौल सहित 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है. कौल गुरुवार को होने वाले ड्राफ्ट में रजिस्टर कराने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.
भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं कौल
कौल ने पिछले साल नवंबर 2024 में ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से उन्होंने विदेश में जाकर क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं. कौल ने टी20 में चार विकेट लिए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.
कौल ने आईपीएल में 50 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं. कौल ने अपनी टीमों के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. कौल ने 55 आईपीएल मैचों में लगभग 30 की औसत से 58 विकेट झटके हैं. बात करें कौल के ओवरऑल टी20 करियर की तो, उन्होंने 145 मैचों में 22.04 के शानदार औसत से 182 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका 7.67 का इकॉनमी रेट रहा है. जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छा माना जाता है.
पहली बार BBL में खेलेंगे बाबर
बाबर बीबीएल में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे. वो सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा होंगे. बाबर को सिडनी ने प्री-ड्राफ्ट प्रक्रिया में ही साइन कर लिया है. इस प्रोसेस में टीमों के पास ड्राफ्ट से पहले एक विदेशी खिलाड़ी को साइन करने का मौका होता है. इसी प्रक्रिया के तहत सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को अपने स्क्वाड में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेगा भारत का खूंखार तेज गेंदबाज? बाबर आजम बने हैं सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा
7