जींद के उचाना में उचाना सेवा ग्रुप ने मंगलवार को क्षेत्र के सुदकैन खुर्द गांव के एक गरीब और बीमार परिवार की मदद की। ग्रुप ने मकान पर छत लगाने के लिए 44 हजार रुपए की राशि एकत्र कर परिवार को सौंपी है। एसडीएम ने ग्रुप के कार्य की सराहना की है। जानकारी अनुसार, सुदकैन खुर्द गांव निवासी सुभाष का परिवार आर्थिक तंगी के साथ-साथ क्रोनिक बीमारी से भी जूझ रहा है। ग्रामीणों ने उनके मकान की चारदीवारी का निर्माण करवाया, लेकिन छत अभी भी अधूरी है। परिवार फिलहाल पड़ोस की एक दुकान में रह रहा है। इस स्थिति की जानकारी उचाना सेवा ग्रुप के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की गई। ग्रुप में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर राशि जुटाई। एसडीएम दलजीत सिंह की अगुवाई में ग्रुप के सदस्यों ने यह राशि सुभाष के परिवार को सौंपी। एसडीएम दलजीत सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद से समाज में सकारात्मक विचारधारा विकसित होती है। उचाना सेवा ग्रुप प्रशासनिक मदद पहुंचने से पहले ही पीड़ितों तक पहुंच जाता है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक रामप्रसाद, अनुराग खटकड़, सुमेर सिंह, गुलशन कुमार, देशराज शर्मा, शीशपाल शास्त्री, सतबीर खटकड़, रणबीर खटकड़ और ग्रामीण मौजूद रहे।
उचाना में गरीब महिला को दी सहायता राशि:चार दीवारी के बाद मकान को नहीं लगी थी छत; पड़ोसी के घर रही
5