करनाल के शामगढ में खेतों के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में मिला है। मृतक पानीपत का रहने वाला था और अपने हेयर ट्रीटमेंट के लिए करनाल आता था। वह घर से डॉक्टर के पास जाने की कहकर निकला था, लेकिन वापिस नहीं लौटा। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइक पर सवार होकर निकला था सन्नी मृतक की पहचान 32 वर्षीय अर्जुन उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी पानीपत का रहने वाला था। मृतक सन्नी को बालों की प्रॉब्लम थी, वह करनाल में किसी डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट करवा रहा था। वह बालों की वजह से बहुत परेशान था। 23 मई को वह बाइक पर घर से निकला था, लेकिन वह घर वापिस नहीं लौटा था। उसके फोन पर भी कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं मिल रहा था। परिजनों ने बताया कि देर शाम उसकी मौत की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचे। उसकी बॉडी पर किसी तरह के कोई निशान नहीं थे, उसकी बाइक भी वही पड़ी थी और हेलमेट दूर पड़ा था। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। दो बच्चों का पिता था मृतक परिजनों ने बताया कि सन्नी शादीशुदा था। उसका 11 साल का एक बेटा है और ढाई साल की एक बेटी भी है। सन्नी का बड़ा भाई भी है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमॉर्टम के बाद होगा कारणों का खुलासा वहीं पुलिस का कहना है कि युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
करनाल के खेतों में मिला युवक का शव:पानीपत से आया था दवा लेने के लिए अस्पताल, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
12