हरियाणा के पानीपत जिले में सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गांव बलाना स्थित शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह कार्रवाई मंगलवार 17 जून को की गई। पकड़े गए लोगों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जिसके लिए सभी लोगों को पुलिस की टीम इसराना थाने लेकर पहुंची। अवैध तरीके से बनवाए आधार कार्ड जानकारी के अनुसार टीम के साथ गुप्तचर विभाग पानीपत और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। फैक्ट्री की रिहायशी कॉलोनी से पकड़े गए लोगों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। जांच में पता चला है कि कुछ बांग्लादेशी नागरिकों ने अवैध तरीके से भारतीय आधार कार्ड भी बनवा लिए थे। यह कार्रवाई केंद्र सरकार के आदेश पर की गई है। मजदूरों के पहचान पत्रों की जांच सरकार ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए सीएम फ्लाइंग टीम का गठन किया है। टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूरों के पहचान पत्रों की जांच की। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को थाना इसराना ले जाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पानीपत में सीएम फ्लाइंग की फैक्ट्री में रेड:बांग्लादेशी 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चों को पकड़ा, दस्तावेज खंगाले
4