लुधियाना। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के एक्सटेंशन एजुकेशन निदेशालय ने स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज और निधि-टीबीआई के साथ मिलकर कृषि आपूर्ति और वैल्यू चेन को मजबूत करने के लिए मंथन सत्र आयोजित किया। इसमें जेएवाईएमएससी कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सत्र में डॉ. मखन सिंह भुल्लर, निदेशक, एक्सटेंशन एजुकेशन; डॉ. गुरजिंदर पाल सिंह सोढ़ी और डॉ. तरसेम सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त निदेशक, डॉ. रमनदीप सिंह, निदेशक, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज और प्रमुख अन्वेषक, निधि-टीबीआई और जेएवाईएमएससी कंसल्टेंसी से हर्षरण कोहली और जगदीश रामस्वामी शामिल हुए। डॉ. भुल्लर ने कहा कि फसल कटाई के बाद प्रबंधन और मार्केटिंग रणनीतियों को मजबूत करना जरूरी है। इससे घरेलू और निर्यात बाजार में कृषि उत्पादों की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि पीएयू कृषि विविधीकरण पर लगातार काम कर रहा है।
कृषि में वैल्यू चेन मजबूत करने पर मंथन सत्र
4