पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 मई तक अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन होगा। चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के देखरेख में होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में बैठक हुई। सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों के रहने, आने-जाने और सुरक्षा की व्यवस्था के निर्देश दिए। स्टेडियम में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम ज्योति ने शौचालयों में पर्याप्त पानी और डस्टबिन की व्यवस्था पर जोर दिया। 3 वर्ग में होंगे खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय कुश्ती महासंघ चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष दर्शन लाल के अनुसार, प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-17 वर्ग में तीन श्रेणियां होंगी। इनमें बॉयज फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और गल्र्स फ्री स्टाइल शामिल हैं। नगराधीश अप्रतिम सिंह ने अधिकारियों को कार्यों के निर्वहन में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा बैठक में पहलवान सुंदर, खेल मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन शर्मा और डीईओ अशोक बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
पलवल में अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप कल से:25 राज्यों के 600 पहलवान हिस्सा लेंगे; अधिकारियों ने लिया जायजा
23