गुरुग्राम में प्री मानसून की पहली तेज बारिश ने अधिकारियों की पोल खोल दी। 15 जून तक नालों की सफाई के दावों के बावजूद गलियों से लेकर हाईवे तक सड़कें और गलियां पानी से लबालब हो गई। सबसे बड़े हॉटस्पॉट हाईवे पर नरसिंगपुर सर्विसलेन पर भी दो से तीन फीट पानी भर गया। जबकि यहां पर जलभराव रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला दो महीने से जुटा था। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से लेकर, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर तक तमाम अधिकारी यहां का निरीक्षण कर चुके थे। आनन फानन में निर्माण गिराकर कच्चा नाला भी बनाया गया, लेकिन सारे दावे धरे रह गए। गुरुग्राम में जलभराव को रोकने के कार्यों में लापरवाही पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने सरकार पर तंज कसा कि क्या यही है स्मार्ट सिटी का सपना? उन्होंने बारिश में फंसी कार और जलभराव के फोटो भी शेयर किए हैं। कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गुरुग्राम की बारिश ने तो शहर की हालत खराब कर दी है। जलभराव और ट्रैफिक जाम से बुरा हाल है। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, गाड़ियां ख़राब हो रही हैं और घरों में पानी घुस गया है। गुरुग्राम की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! प्रदेश की आर्थिक राजधानी में ये हाल ? जलभराव, ट्रैफिक जाम, घर डूबे… क्या यही है स्मार्ट सिटी का सपना ? हर वर्ष यही होता है फिर भी प्रशासन समय रहते कोई समाधान नहीं करता जिसका नतीजा जनता को भुगतना पड़ता है… अभी राहत नहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 से 22 जून तक गुरुग्राम में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा की गति 10 से 23 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुरुग्राम में बारिश ने फिर की इंटरनेशनल फजीहत:कैप्टन अजय यादव का सरकार पर तंज, कहा-क्या यही है स्मार्ट सिटी का सपना
7