India vs England 1st Test: इंडिया बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है, बोर्ड ने इसको लेकर आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया है.
बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया है. भारत ए टीम का हिस्सा रहे राणा पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करने के साथ ही टीम से जुड़ गए हैं.”
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
IND vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, BCCI ने जारी किया अपडेटेट लिस्ट
13