अफोर्डेबल से लग्जरियस की तरफ बढ़ रहा गुरुग्राम:गोल्फ कोर्स रोड के बाद SPR सबसे हॉट लोकेशन, DLF ने 11 हजार करोड़ में बेचें फ्लैट

by Carbonmedia
()

मिलेनियम सिटी के रूप में वैश्विक पहचान रखने वाले हरियाणा के गुरुग्राम शहर रियल एस्टेट मार्केट अफोर्डेबल से डायवर्ट होकर अब लग्जरी लाइफ स्टाइल की तरफ बढ़ रहा है। इसी के चलते रियल एस्टेट के बड़े प्लेयर्स का फोकस लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट पर है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं कि पिछले तीन साल में एक भी अफोर्डेबल सोसायटी लॉन्च नहीं हुई, लेकिन अल्ट्रा लग्जरी और लग्जरी की एक दर्जन से ज्यादा सोसायटी लॉन्च हो चुकी है। खास बात ये है कि लाॅन्च के कुछ घंटों में ही सारे फ्लैट बिक जाते हैं। हाल ही में लॉन्च हुए अल्ट्रा लग्जरियस ट्रम्प टावर और द डहेलियास के बाद DLF का प्रीवाना नार्थ ने नया रिकार्ड बनाया है। साउथ पेरिफेरियल रोड(SPR) पर सेक्टर 76-77 में बनने वाली प्रीवाना नार्थ के सारे फ्लैट 11 हजार करोड़ रुपए में बिक गए हैं। 18 एकड़ में बनेगी प्रीवाना नार्थ इस सोसायटी में सबसे कम कीमत 9.5 करोड़ रुपए है। करीब 18 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 1152 लग्ज़री अपार्टमेंट्स हैं और इसको तैयार होने में चार से पांच साल का समय लग सकता है। जिसकी लागत लगभग ₹5,500 करोड़ रुपए बताई गई है। यह प्रोजेक्ट 116 एकड़ की टाउनशिप ‘डीएलएफ प्रिवाना’ का हिस्सा है। इस टाउनशिप में पिछले साल दो प्रिवाना वेस्ट और प्रिवाना साउथ के फ्लैट 12,800 करोड़ रुपए में बेचे गए थे। गुरुग्राम की चार सबसे हॉट लोकेशन गोल्फ कोर्स रोड सोहना रोड द्वारका एक्सप्रेस वे साउथ पेरिफेरियल रोड लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए खास 12 फीट गहरे डेक बड़े आकार के वॉक-इन वार्डरोब ड्यूल कोर निजी लिफ्ट एक्सेस 3 एकड़ का प्रीमियम क्लब हाउस यहां स्पा, पूल, लाउंज और स्पोर्टस
15 एकड़ का ग्रीन ओपन एरिया झील और जॉगिंग ट्रैक लग्जरी प्रोजेक्ट की मांग बढ़ी डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि गुरुग्राम में लग्जरी प्रोजेक्ट की डिमांड बढ़ी है। मने भारत और दुनिया भर के खरीदारों से गुरुग्राम के प्रोजेक्ट्स में रुचि देखी। भारत और विदेशों में समझदार खरीदारों की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य के लिए प्रोजेक्ट सोच-समझकर डिज़ाइन किए जा रहे हैं। प्रिवाना नॉर्थ भारत में हाई सोसाइटी और लग्जरी लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। जो वैश्विक डिजाइन के साथ है। प्रति एकड़ केवल 65 रेजिडेंस और एक बड़ी खुली जगह रखी गई है। यह प्रोजेक्ट लॉन्च होने के चंद घंटों में ही सेल आउट हो गया। 10 प्वाइंट में समझिए गुरुग्राम क्यों बन रहा है रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment