इन तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं दुनिया की ये 7 जेलें! कैदियों को मिलती हैं लग्ज़री होटल जैसी सर्विस

by Carbonmedia
()

Luxurious Prisons: जब हम जेल की कल्पना करते हैं, तो मन में एक ठंडी, अंधेरी और सख्त माहौल वाली जगह की छवि उभरती है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जेलें भी हैं जो इस सोच को पूरी तरह बदल देती हैं. ये जेलें इतनी लग्जरी और आरामदायक हैं कि इन्हें देखकर आपको लगेगा कि शायद आपका खुद का अपार्टमेंट ही इनके सामने फीका पड़ जाए. आइए जानते हैं दुनिया की 7 सबसे आलीशान जेलों के बारे में जहां कैदियों को मिलती हैं 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं.
हाल्डेन जेल
नॉर्वे की यह जेल “दुनिया की सबसे मानवीय जेल” मानी जाती है. यह एक कॉलेज कैंपस जैसा दिखती है. यहां के कमरे किसी आरामदायक हॉस्टल रूम जैसे हैं फ्लैट स्क्रीन टीवी, मिनी फ्रिज और बड़ी खिड़कियां जिनसे सूरज की रोशनी अंदर आती है. कैदियों के लिए म्यूजिक स्टूडियो, लाइब्रेरी और जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
बास्तॉय जेल
नॉर्वे की यह दूसरी हाई-क्लास जेल एक खूबसूरत द्वीप पर बनी है. यहां कैदी छोटे-छोटे कॉटेज में रहते हैं. कोई ऊंची दीवारें या तारबंदी नहीं है. कैदी खेती, मछली पकड़ने और टेनिस जैसे खेलों में हिस्सा ले सकते हैं. यहां पुनर्वास (rehabilitation) को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है.
एडिवेल जेल
स्कॉटलैंड की इस जेल में कैदियों को ‘सीखने वाले’ यानी लर्नर की तरह देखा जाता है. यहां एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर खास ध्यान दिया जाता है. आधुनिक सेल, निजी शॉवर, और टीवी जैसी सुविधाएं इसे बेहद आरामदायक बनाती हैं.
जस्टिस सेंटर लियोबेन
ऑस्ट्रिया की यह जेल बाहर से किसी मॉडर्न अपार्टमेंट जैसी दिखती है. बड़ी कांच की खिड़कियां, ओपन प्लान डिज़ाइन और आरामदायक कमरों में अटैच बाथरूम हैं. यहां की साफ-सुथरी और रोशनी से भरी कॉमन एरिया कैदियों को एक सामान्य जीवन का अहसास देती है.
अरांजुएज़ जेल
स्पेन की यह जेल “फैमिली फ्रेंडली” के रूप में जानी जाती है. यह दुनिया की एकमात्र जेल है जहां छोटे बच्चे अपने कैदी माता-पिता के साथ रह सकते हैं. यहां के सेल्स बच्चों के अनुकूल रंग-बिरंगे डिज़ाइन और खेलने की जगहों से लैस हैं.
शॉंप-डोलन जेल
स्विट्जरलैंड की इस मॉडर्न जेल में कैदियों को आरामदायक और खुले वातावरण में रखा जाता है. कमरे बड़े हैं, आरामदायक बिस्तरों और निजी बाथरूम के साथ आते हैं. यहां जिम, ओपन स्पेस और एजुकेशनल प्रोग्राम्स भी हैं.
ओटागो करेक्शन फैसिलिटी
न्यूजीलैंड की इस जेल में कैदियों को डेयरी फार्मिंग, इंजीनियरिंग और केटरिंग जैसे स्किल्स सिखाए जाते हैं. साफ-सुथरे कमरे, अच्छी रोशनी और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह जेल कैदियों को एक नई शुरुआत के लिए तैयार करती है.
यह भी पढ़ें:
अब WhatsApp पर बना सकेंगे AI इमेज! OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT इमेज टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment