हिसार जिले के उकलाना मंडी में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर स्थित मार्वल फैक्ट्री के पास “कृष्ण कार बाजार” के संचालक सुनील शर्मा की एक कार को ट्राई के बहाने एक अज्ञात युवक लेकर फरार हो गया। मामला सोमवार शाम लगभग 6:15 बजे का है। आरोपी युवक कार देखने के बहाने सुनील के कार्यालय में पहुंचा और अपनी चतुराई से कारोबारी को बातों में उलझाकर कार लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कार देखकर दिखाई खरीदने की रुचि जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा गांव बुढाखेड़ा में लंबे समय से कार खरीद-फरोख्त का व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 जून को एक अज्ञात युवक उनके कार्यालय आया और वहां खड़ी सफेद रंग की होंडा कंपनी की कार को देखकर काफी रुचि दिखाई। कार की बॉडी और इंजन चेक करने के बाद युवक ने कहा कि वह कार खरीदना चाहता है। इसके बाद युवक ने गाड़ी को चलाकर ट्रायल लेने की इच्छा जाहिर की। व्यापारी ने विश्वास कर सौंपी चाबी व्यापारी सुनील शर्मा ने विश्वास करते हुए उसे कार की चाबी सौंप दी, लेकिन युवक गाड़ी लेकर चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब युवक नहीं आया, तो सुनील ने खुद गाड़ी की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थक-हारकर प्रार्थी ने नई अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 316 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान व गाड़ी की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार डीलर व व्यापारियों से भी अपील की गई है कि किसी भी ग्राहक को ट्रायल देने से पहले उसकी पहचान सुनिश्चित करें।
हिसार में ट्रायल के बहाने युवक गाड़ी लेकर फरार:कार डीलर को बातों में उलझाया, बॉडी और इंजन करवाया चेक
4
previous post