लुधियाना जिले के जगराओं थाना सिटी पुलिस ने नशीली गोलियों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोठे फहतेदीन जगराओं के धर्म सिंह उर्फ धर्मा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। नशीली गोलियां खरीदता-बेचता था थाना सिटी के इंचार्ज वरिंदरपाल सिंह उप्पल ने बताया कि करीब 12 दिन पहले पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उस आरोपी ने खुलासा किया कि वह धर्म सिंह से नशीली गोलियां खरीदकर आगे बेचता था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने धर्म सिंह को मामले में नामजद कर लिया। मामले में नामजद होते ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अब दूसरा आरोपी काबू जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य नशा तस्करों के नाम भी सामने आएंगे। गौरतलब है कि करीब 12 दिन पहले थाना सिटी की पुलिस ने बाइक सवार तस्कर आकाशदीप उर्फ काशू जीवन बस्ती नजदीक गुप्ता अस्पताल कच्चा मलक रोड को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा था। मामले में अब दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया है।
जगराओं में नशीली गोलियों का सप्लायर गिरफ्तार:12 दिन से चल रहा था फरार, गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
7