Bihar News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार (18 जून, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर बड़ा बयान दिया. तेजस्वी ने कहा कि भूंजा पार्टी वाले लोग (नीतीश के करीबी) को एक वरदान मिल गया है कि नीतीश कुमार ऐसी अवस्था में हैं. भूंजा पार्टी वाले लोग निशांत को राजनीति में नहीं आने देना चाहते हैं.
एक सवाल के जवाब में अशोक चौधरी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू के मंत्री कह रहे हैं कि आरएसएस कोटा भी होता है, तो उन्हीं के लोगों ने प्रमाणित किया है. हम तो जानना चाहते हैं कि और कितने लोग आरएसएस कोटा से हैं? बिहार में आरएसएस कोटा कहां-कहां है? यह तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए.
‘एक-एक लोगों का चिट्ठा खोलेंगे’
बातचीत के क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के करीबी लोग मलाई खा रहे हैं. रेवड़ी बांट रहे हैं. हम तो धैर्य रख कर देख रहे हैं कि बीजेपी और जेडीयू कितना गिरती है. अच्छे से गिर जाने दीजिए. उसके बाद एक-एक लोगों का चिट्ठा खोलेंगे. उन्होंने कहा कि संजय झा ने अपने बच्चों को एडजस्ट कर दिया, अशोक चौधरी ने अपने बच्चों को एडजस्ट किया, दीपक कुमार ने अपनी बीवी को एडजस्ट करवाया.
‘जमाइयों को माला पहनाएंगे प्रधानमंत्री?’
20 जून को प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-दवाई की बात करने थोड़ी आ रहे हैं, प्रधानमंत्री फिर से ठगने आ रहे हैं. लंबा-चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं. लालू जी और हम लोगों को गाली देने के लिए. आ रहे हैं तो मेरा सवाल है कि तीनों जमाइयों (जिन लोगों को आयोग में जगह मिली) को माला पहनाएंगे? स्वागत करेंगे मंच पर? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल दामाद आयोग की मीटिंग करने आ रहे हैं.”
यह भी पढ़ें- PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत के बाद RJD की पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले मनोज झा? जानें
CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आने से कौन रोक रहा? तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप
5