पंजाब के लुधियाना में हलका दाखा के शिअद के सीनियर नेता की वीडियो सामने आई है। वीडियो में वह हवाई फायरिंग कर रहा है। दो पिस्टलों से उसने फायर किए है। ये पिस्टल उसकी है या नहीं इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला। पिस्तौलों के आर्म्स लाइसेंस जांच का विषय दोनों पिस्तौल के आर्म्स लाइसेंस बने है ये नहीं यह भी जांच का विषय है। फायरिंग करने वाला नेता शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल का करीबी है। सूत्रों मुताबिक ये वीडियो साउथ सिटी रोड इलाके की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये नेता हाथ में 2-2 पिस्तौल पकड़ कर हथियार लोड करके बार-बार फायरिंग कर रहा है। चुनाव कोड के दौरान ऐसे सरेआम फायरिंग करना अपराध है। इस नेता ने वीडियो में 4 फायर किए है। इसी तरह एक अन्य वीडियो है उस वीडियो भी युवक फायर करता नजर आ रहा है। इस तरह सरेआम फायरिंग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते है। इस मामले में डीसीपी रूपिंदर सिंह ने कहा कि मामले को वेराफाई करवा रहे है। जो भी कोई युवक फायरिंग करता नजर आया तो जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
शिअद नेता की हवाई फायरिंग,VIDEO:सुखबीर बादल का है खास, दो पिस्तौलों से की गोलीबारी
5