हरियाणा के नारनौल में एक नामी प्राइवेट स्कूल की छात्रा के दादा की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के पीटीआई पर छात्रा से छेड़छाड़ करने तथा उसको ब्लैकमेल करके डरा-धमकाकर उसके घर से गहने मंगवाने का मामला दर्ज किया है। पीटीआई अब शहर के एक अन्य नामी प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहा है। मामला दर्ज होने के बाद आज टीचर स्कूल नहीं आया। सदर थाना के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उसकी 15 साल की पोती शहर के रेवाड़ी रोड स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ती है। फरवरी 2025 में वहां के एक 21 साल के पीटीआई ने स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद वह छात्रा से मोबाइल पर बातचीत करने लगा। उसने छात्रा के पास कुछ भद्दे मैसेज भी भेजे। वहीं छात्रा को ब्लैकमेल भी करने लगा। जिसके बाद उसने छात्रा से घर से गहने लाने के लिए बोला। डर के मारे छात्रा ने घर से कुछ गहने ले जाकर पीटीआई को भी दे दिए। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो छात्रा ने परिजनों को सारी बात बता दी। जिसके बाद अब छात्रा के दादा ने पुलिस में शिकायत दी है। स्कूल छोड़ अब ज्वाइन कर लिया दूसरा स्कूल वहीं आरोपी टीचर ने अब नामी स्कूल छोड़कर रेवाड़ी रोड पर ही दूसरा नामी स्कूल ज्वाइन कर लिया। करीब डेढ़ महीने से अब वह दूसरे नामी स्कूल में कक्षा नौंवी-दसवीं का पीटीआई बताया जा रहा है। इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि पीटीआई ने करीब डेढ़ माह पूर्व ही उनका स्कूल ज्वाइन किया है। मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच वहीं इस बारे में सदर थाना के एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर प्राइवेट स्कूल के एक टीचर पर दस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नारनौल में एक नामी प्राइवेट स्कूल के टीचर पर एफआईआर:छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप, डरा-धमकाकर मंगा लिए घर से गहने
19