Amarnath Yatra Preparations: डीआइजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज, जम्मू ने आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के बेस कैंप भगवती नगर में जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू में कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया.
उन्होंने जम्मू के राम मंदिर, पुरानी मंडी, गीता भवन परेड और बेस कैंप भगवती नगर में जम्मू की सुरक्षा समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीआईजी जेएसके रेंज ने बेस कैंप और उसके आसपास तैनात गार्ड, रास्ते में चेकिंग, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया.
शिव कुमार शर्मा ने आयोजन स्थलों और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा, ड्यूटी की संवेदनशीलता और प्रकृति के संबंध में आयोजन स्थलों पर तैनात अधिकारियों और जवानों को आवश्यक जानकारी भी दी.
नाकों पर अतिरिक्त सतर्क रहने के दिए गए निर्देश सुरक्षा जांच के दौरान उन्होंने राम मंदिर पुरानी मंडी जम्मू में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों और नाफरी से भी बातचीत की, उन्हें अपने नाकों पर अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा, सभी अधिकारियों को विशेष रूप से रात के समय सभी नाकों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए. उन्हें उन स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिए गए जहां यात्रियों की सुरक्षा के लिए और अधिक नाके स्थापित किए जा सकते हैं.
एसएचओ पक्का डंगा इंस्पेक्टर राकेश जामवाल, एसएचओ नोवाबाद इंस्पेक्टर दीपक पठानिया, प्रभारी पुलिस चौकी नहर पीएसआई विक्रम मन्हास और प्रभारी पुलिस चौकी पौनी चैक पीएसआई अमरीक सिंह भी अपने संबंधित आयोजन स्थल पर मौजूद थे.
पहली बार लगाए गए हैं इतनी संख्या में वॉइस टावर22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए है. जम्मू में जिस जगह से अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना होगा, उसे यात्री निवास को सुरक्षा बलों ने अपनी कब्जे में ले लिया है. जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास के आसपास के इलाकों में दर्जनों वॉच टावर लगाए गए हैं जहां पर सुरक्षा बलों को हथियारों के साथ तैनात किया जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए इतनी संख्या में वॉइस टावर पहली बार लगाए गए हैं.
पुलिस के अधिकारी और जवान 24 घंटे रहेंगे तैनातइसके साथ ही अमरनाथ यात्री निवास की कुछ मीटर की दूरी पर एक डेडिकेटेड पुलिस चौकी बनाई गई है. यह पुलिस चौकी अमरनाथ यात्रा निवास के पास इसलिए बनाई गई है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अमरनाथ यात्रा निवास तक फोर्स पहुंचाई जा सके. इस पुलिस चौकी में जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी और जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे.
भाई अमरनाथ यात्रा निवास के आसपास के इलाकों में करीब 200 से अधिक हाई डेफिनेशन और हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इन सभी कमरों की मॉनिटरिंग एक कंट्रोल रूम में होगी जहां पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में सुरक्षा के खास इंतजाम, DIG ने की समीक्षा
8