England Playing 11 vs India 1st Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की वापसी हुई है. साथ ही बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स को भी मौका मिला है.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज को चुना है. साथ ही बेन स्टोक्स भी हैं, जो तेज बॉलिंग कर सकते हैं. शोएब बशीर एकमात्र स्पिनर हैं. उपकप्तान ओली पोप तीन नंबर पर खेलेंगे. वहीं सीनियर बल्लेबाज जो रूट चार नंबर पर खेलेंगे.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
अपडेट जारी है…
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, क्रिस वोक्स की वापसी; जानें कौन है कप्तान
8