Sambhal News: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली सप्लाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 6 महीने बाद दोबारा शुरू कर दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर घर की बिजली दोबारा शुरू होने को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने न्याय की जीत की बताया है.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, “ये न्याय की जीत हुई, हमें दबाने की कोशिश की गई लेकिन मैंने झुकना नहीं सीखा है. इन 6 महीनों में हमने बहुत उत्पीरण सहा है जिसका दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. गर्मी के मौसम में बीमार मां और बच्चों को बहुत तकलीफ हुई.”
सांसद ने न्यायालय का शुक्रिया अदा कियाउन्होंने इसके लिए न्यायपालिका और अपने वकीलों का शुक्रिया अदा किया. कहा है कि, “ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, बहुत से लोग अब भी झूठे मामलों में फंसे हैं. बेगुनाह होते हुए सिस्टम की मार झेल रहे हैं. हमें दबाने की कोशिश की गई लेकिन हम चुप नहीं हुए हम न्यायालय का सहारा लेते रहेंगे, जनता की आवाज़ को कोई नहीं रोक सकता.”
संभल सांसद ने लिखा एक्स हैंडल पर लिखा, “इन 6 महीनों में मेरे परिवार ने जो अंधेरे झेले हैं, सिर्फ सोलर लाइट के सहारे दिन और रात बिताई है, वो दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है. गर्मी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी में वालिदा और वालिद की देखभाल, हर मोर्चे पर मुश्किलें थीं,मानसिक उत्पीड़न किया गया, लेकिन मैंने झुकना नहीं सीखा.”
हाईकोर्ट के आदेश पर चालू हुई बिजलीआपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा सदस्य जियाउर्रहमान बर्क ने अपने खिलाफ दर्ज बिजली चोरी के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिजली विभाग में छह लाख रुपये जमा किए हैं. इसके बाद उनके घर की बिजली दोबारा चालू की गई है.
सांसद के वकील ने क्या कहा?सांसद के वकील फरीद अहमद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हाई कोर्ट के निर्देशानुसार हमने आज बिजली विभाग में छह लाख रुपए जमा कर दिए हैं. हमने बिजली कनेक्शन बहाल करने के लिए औपचारिक अनुरोध भी किया है. अब मामले की अगली सुनवाई दो जुलाई को हाई कोर्ट में होगी.’’
ये भी पढ़ें: वाराणसी में चाची की कचौड़ी और पहलवान की लस्सी की दुकान पर एक्शन, बुलडोजर से हुई ध्वस्त
Sambhal News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर संभल सांसद के घर की बिजली शुरू, सांसद ने बताया ‘न्याय की जीत’
5