Bihar News: बिहार के वैशाली और बेगूसराय में बीते बुधवार (18 जून, 2025) को हुए हादसे में जुड़वा भाई समेत सात लोगों की मौत हो गई. दो अलग-अलग हुए घटनाओं में सात लोगों की मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. वैशाली जिले में बुधवार को एक कुएं की सफाई करते समय संदिग्ध रूप से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना जहांगीरपुरी इलाके में दोपहर उस वक्त हुई जब कुएं के अंदर सफाई के दौरान पीड़ित ‘जहरीली गैस’ की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान बिंदेश्वर राय (50 साल), विकेश कुमार (30 साल) और रोहित कुमार (21 साल) के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा सही कारण
वैशाली के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन आनंद ने कहा, “स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सभी शव कुएं से बाहर निकाले. हो सकता है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से वे अंदर बेहोश हो गए हों. तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.”
बेगूसराय में नहाते समय चार लड़के डूबे
दूसरी घटना बिहार के बेगूसराय की है. बुधवार की दोपहर गंडक नदी में नहाते समय चार लड़कों की डूबने से मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रौशन कुमार (12 साल), जुड़वा भाई अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार (17 साल) और नीतीश कुमार (14 साल) के रूप में हुई है.
खोदावंदपुर थाना के प्रभारी मिथिलेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आठ लड़के गंडक नदी के नुरुल्लाहपुर साहनी टोला घाट पर नहाने गए थे. उन्होंने बताया, “चार लड़के सुरक्षित नदी से बाहर आ गए लेकिन शेष चार तेज बहाव में बह गए.” स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय तैराकों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद में चारों का शव बरामद हो गया.
Bihar News: बिहार के वैशाली और बेगूसराय में हादसा, जुड़वा भाई समेत 7 लोगों की मौत, मचा कोहराम
2