काजोल को अजय देवगन के घर पर ना रहने से होती है खुशी? बोलीं- ‘मुझे जो भी शिकायतें थीं वो…’

by Carbonmedia
()

Kajol On Ajay Devgn: काजोल और अजय देवगन की शादी को दो दशकों से ज्यादा हो गया है. ये जोड़ी बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. हालांकि शादी के 26 साल बाद, काजोल का कहना है कि उनके रिश्ते को लेकर पिछली सभी शिकायतें पीछे छूट गई हैं.
काजोल को अजय देवगन के घर में रहने से होती है दिक्कत? हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में, काजोल ने बताया कि कैसे अजय की लगातार फिल्म शूटिंग के कारण उन्हें कभी-कभी घर से दूर रहना पड़ता है, जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. काजोल कहती हैं, “दोनों ही अच्छे और बुरे हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि अच्छा हुआ 40 दिन का आउटडोर है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि उसे कुछ समय के लिए घर पर रहना चाहिए था.” एक्ट्रेस ने ये एक्सपेक्ट किया कि दूरी कभी-कभी मदद कर सकती है, लेकिन ऐसे पल भी आते हैं जब वह चाहती हैं कि वह ज़्यादा समय तक उनके आस-पास रहे.
एक दूसरे की लाइफस्टाइल को अपना लिया हैउन्होंने आगे कहा कि समय के साथ, उन्होंने अपनी रिदम पा ली है और एक-दूसरे की लाइफस्टाइल को एडप्ट करना सीख लिया है. एक्ट्रेस ने कहा, “लेकिन हम इतने सालों से साथ हैं और यह एक ऐसी ज़िंदगी है जिसे हमने साथ जिया है. इसलिए यह सब आदत का हिस्सा बन गया था, मुझे लगता है कि हमें इसकी आदत हो गई है वह बहुत भावुक हैं और अगर वह फ़िल्में नहीं बनाते तो वह आज जो है, वह नहीं होते.”
काजोल को थी अजय से शिकायतें? जब उनसे पूछा गया कि क्या अजय के बारे में उन्हें अब भी कुछ परेशान करता है, तो काजोल ने जवाब दिया, “मुझे कोई शिकायत नहीं है. मुझे जो भी शिकायतें थीं, हमने उन्हें सुलझा लिया है और वे अब पुरानी हो चुकी हैं.” बता दें कि काजोल और अजय की पहली मुलाकात 1995 में हलचल के सेट पर हुई थी और 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी. ये जोड़ी दो बच्चों, निसा देवगन और युग देवगन के माता-पिता हैं.  काजोल और अजय देवगन ने हलचल, गुंडाराज, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे, राजू चाचा और यू मी और हम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मां की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसका निर्माण उनके पति अजय देवगन ने किया है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मां में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सुरज्यसिखा दास ने भी अहम रोल प्ले किया है. देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म पौराणिक कथाओं और हॉरर का कॉकटेल है. 
ये भी पढ़ें:-Ex पति संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर की हालत हुई खराब, रो-रोकर बच्चे भी हुए बेहाल, सामने आई तस्वीरें
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment