अतीक अहमद के बेटे की हाई सिक्योरिटी बैरक से मिले रुपये! नैनी जेल के दो कर्मी सस्पेंड

by Carbonmedia
()

Atiq Ahmed Son: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से नकदी बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव की रूटीन चेकिंग के दौरान हाई सिक्योरिटी बैरक की तलाशी ली गई, जहां अली अहमद बंद है. तलाशी के दौरान बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद हुए, जो नियमों के सख्त उल्लंघन के दायरे में आता है. 
जेल अधीक्षक रंग बहादुर के अनुसार, अली अहमद से मिलने आए एक मुलाकाती ने उसे 1100 रुपये दिए थे ताकि वह जेल में उपयोग के लिए कूपन खरीद सके. जेल व्यवस्था के तहत, बंदियों को नकदी रखने की अनुमति नहीं होती और वे केवल कूपन के जरिए ही जरूरी सामान खरीद सकते हैं. लेकिन, अली ने ये कूपन नहीं खरीदे और पैसे अपने पास छुपाकर रख लिए. यही 1100 रुपये बाद में डीआईजी की चेकिंग में बरामद हुए.
डिप्टी जेलर और हेड वार्डर सस्पेंडइस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने नैनी जेल की डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, डीआईजी ने जेलर, डिप्टी जेलर समेत अन्य कर्मियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह पूरा मामला मिलीभगत का हिस्सा तो नहीं है.
यूपी की नौकरशाही को लेकर योगी सरकार की तैयारी! कई अफसरों के रिटायरमेंट की तारीख करीब
गौरतलब है कि अली अहमद इस समय हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है. वह रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से जेल में है. इसके अलावा, वह उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जेल से रचने का भी आरोपी है. अतीक अहमद की मौत के बाद अली पर गैंग आईएस 227 की कमान संभालने का भी आरोप है. ऐसे में उसकी बैरक से नकदी की बरामदगी और जेलकर्मियों की संलिप्तता पर सवाल खड़े हो गए हैं.
अब सवाल यह है कि हाई प्रोफाइल कैदी तक नकदी पहुंची कैसे? क्या जेल की सुरक्षा में चूक हुई या फिर अंदर से मिलीभगत का नतीजा है? जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment