फाजिल्का में नगर प्रधान और पार्षदों द्वारा आरोप लगाए गए कि नगर कौंसिल में पार्षद का चुनाव हारे हुए सुनील मैनी शहर में लाखों के विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं l जिसमें जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदों को दरकिनार किया जा रहा है l इसको लेकर बुधवार को सुनील मैनी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुनील मैनी ने कहा कि वह ठोककर शहर के काम करवाएंगे l उन्हें विधायक ने नगर कौंसिल का इंचार्ज लगाया है l 6 महीने पहले फाजिल्का से हलका विधायक नरेंद्रपाल सवना द्वारा उन्हें नगर कौंसिल का इंचार्ज नियुक्त किया गया l जिसके बाद वह इलाके के विकास कार्य करवा रहे हैं और लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। नगर प्रधान और पार्षदों पर काम न करने का आरोप नगर कौंसिल में होने वाले सभी टेंडर उनकी देखरेख में हो रहे हैं l इसी के तहत उनके द्वारा शहर के सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बाहर से मंगवाई गई मशीनों के जरिए सफाई के विकास कार्यों की शुरुआत की गई l जिसको लेकर अब एतराज जाहिर किया जा रहा है l उनका आरोप है कि नगर प्रधान और पार्षद कोई काम करके राजी नहीं है। अगर विधायक के आदेशों पर वह नगर कौंसिल में बतौर इंचार्ज के तौर पर कार्य कर रहे हैं l तो इन लोगों को तकलीफ हो रही है l उन्होंने दो टूक साफ किया कि वह ठोककर शहर का काम करवाएंगे, उन्हें कोई डर नहीं है l नगर कौंसिल के अध्यक्ष ने ये लगाए थे आरोप बता दें कि नगर कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरिंदर सचदेवा द्वारा आरोप लगाए गए थे कि नगर कौंसिल में संवैधानिक तौर पर इंचार्ज की कोई नियुक्ति नहीं की जा सकती l यही वजह है कि उक्त व्यक्ति को उनके सिर पर लाकर बिठा दिया गया है l जो अपना राज चला रहा है l जिसके चलते उन लोगों को दरकिनार किया जा रहा है l जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
फाजिल्का में हारे हुए उम्मीदवार को मिली जिम्मेदारी:बोले- विधायक ने नगर कौंसिल का इंचार्ज बनाया, ठोककर शहर का काम करवाएंगे
6