Hardoi News: यूपी के हरदोई में पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली लड़की इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रिवॉल्वर और लाइसेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं एक तरफ लड़की की जमकर निंदा भी हो रही है तो दूसरी तरफ अब लड़की को खूब सम्मान दिया जा रहा है.
अब पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने का मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. अब पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने के मामले में शुरू हुई सियासत, रिवॉल्वर दिखाकर दबंगई करने वाली लड़की को कांग्रेस ने रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित किया, वहीं प्रियंका गांधी के नारे “लड़की हूं लड़ सकती हूं” को साकार बताया है.
हरदोई कांग्रेस ने दिया सम्मानहरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुए विवाद में एक लड़की द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सियासत भी तेज होती दिख रही है, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिवॉल्वर तानने बाली लड़की की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कसीदे पढ़े थे.
वहीं अब हरदोई के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे के साथ एक डेलिगेशन लड़की के घर पहुंचा और उसे झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर देते हुए रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित किया है. और कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा यहां साकार होता हुआ दिख रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस उसके साथ है जल्द ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और इमरान प्रतापगढ़ी भी उससे संपर्क कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियोपेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली लड़की अरीबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अरीबा के शाहाबाद स्थित घर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने अरीबा को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर देते हुए रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित किया इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि अरीबा ने प्रियंका गांधी के नारे “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” को साकार करके दिखा दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अरीबा की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाभिमान की रक्षा में बेटियों को पीछे नहीं हटना चाहिए.
उन्होंने अरीबा के पिता अहसान को पार्टी के समर्थन का भी आश्वासन दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस उनके साथ हर कदम पर खड़ी नजर आएगी. वहीं आपको बता दें कि पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली लड़की अरीबा अभी पढ़ाई कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने NEET की परीक्षा दी है. जिसका समर्थन करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जल्द ही अरीबा से संपर्क करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर यह मामला संसद में भी उठाया जाएगा.
Hardoi News: रिवॉल्वर गर्ल अरीबा को फूलों का गुलदस्ता और झांसी की रानी की तस्वीर देकर कांग्रेस ने किया सम्मानित
8