Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार (18 जून) को मंत्रियों और बीजेपी विधायकों की सियासी क्लास लगाई गई. यह क्लास राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने लगाई. करीब 2 घंटे चली बैठक में शिव प्रकाश और जामवाल ने नेताओं को 29 जून तक प्रदेश में मोदी सरकार के पक्ष में माहौल बनाने का टास्क सौंपा.
बैठक के पहले चरण में सबसे पहले अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठ और टोली के नेताओं को सीनियर नेताओं से मिलाया गया. पिछले कार्यक्रमों का रिव्यू किया गया. इसके बाद तारीख दर तारीख क्या कार्यक्रम प्रदेश में किए जाएंगे इसको लेकर चर्चा की गई.
मंत्री विधायकों को नसीहत- जमीन पर रह कर ठीक से करें काम
जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं ने विधायकों और मंत्रियों को जमीन पर रहकर जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय देने की हिदायत दी है. विधायक दल की बैठक के बाद मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की गई.
मंत्रियों को फील्ड पर जाने और जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की हिदायत भी दी गई है. संगठन की ओर से कहा गया है कि अगर मंत्रियों का काम ठीक नहीं होगा तो इससे सरकार की छवि बिगड़ेगी
बैठक में तय हुए ये कार्यक्रम
बैठक की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश में कई कार्यक्रम करने जा रही है. 29 जून तक प्रदेश में कई कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला तय की गई है.
-21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में भव्य आयोजन होंगे.
-23 जून स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर भी प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इस दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.
-25 जून आपातकाल दिवस पर प्रदेश भर में आयोजन किया जाना है. आपातकाल की घटनाओं को जनता के बीच लेकर जाना है.
-25 जून बीजेपी जनता को यह बताएगी कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर कैसे लोकतंत्र की हत्या की थी.
साथ ही आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा.
-29 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के प्रसारण को भी बीजेपी एक इवेंट की तरह पूरे प्रदेश में आयोजित करेगी.
-15 अगस्त बीजेपी पूरे प्रदेश में एक वृक्ष एक संकल्प अभियान को लेकर आयोजन करेगी.
शाम को CM के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शाम को एक बार फिर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां विधायकों और मंत्रियों से वन टू वन चर्चा के बाद संगठन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहे.
इस दौरान बैठक में कई मुद्दों को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई. हालांकि इस बैठक में क्या राजनीति बनाई गई है इसको लेकर जानकारी नहीं दी गई.
छत्तीसगढ़: BJP के महामंत्री ने लगाई मंत्री और विधायकों की क्लास, फिर सीएम के साथ की सीक्रेट मीटिंग
8