करनाल के समौरा गांव में कोबरा सांप के डसने से एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा रात को घर पर अपने अन्य दो भाई-बहनों के साथ घर पर सो रहा था। जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहरीले सांप की जानकारी स्नैकमैन काे दी गई। जिसके बाद स्नैकमैन मौके पर पहुंचे। हालांकि स्नैकमेन के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने सांप को पकड़ लिया था। जिसके बाद स्नैकमैन ने सर्च ऑप्रेशन चलाया ताकि कोई अन्य जहरीला सांप कमरे के अंदर न हो। अपने भाई बहनों के साथ बैड पर सो रहा था बच्चा मृतक बच्चे की पहचान अयान के रूप में हुई है। बुधवार की रात को बैड पर तीन बच्चे सो रहे थे। जिनमें से एक अयान भी था। अयान को रात के समय कोबरा सांप ने काट लिया। उस वक्त तक परिजनों को भी नहीं पता था कि सांप ने काटा है। जब अयान की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने स्नैकमैन सतीश फफड़ाना को कॉल किया। सतीश ने परिजनों को सांप काटने के लक्षणों के बारे में बताया और वे ही लक्षण अयान में पाए गए। जिसके तुरंत बाद ही परिवार अयान को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपलों के कट्टे में घुस गया था सांप गुरुवार को स्नैकमैन सतीश फफड़ाना ने परिजनों से बातचीत की। जिसमें सामने आया है कि रात को बारिश का मौसम था। उपलों से भरे कट्टे को परिवार वालों ने कमरे में रख दिया था और आशंका है कि रात को दरवाजे के नीचे से सांप अंदर आया और कट्टे पर चढ़कर बैड पर पहुंचा और बच्चे को काटने के बाद उपलों वाले कट्टे में घुस गया। स्नैकमेन के पहुंचने से पहले पकड़ा सांप जब बच्चे की हालत अचानक बिगड़ने लगी तो घबराए परिजनों ने स्नैकमैन सतीश फफड़ाना को कॉल किया। स्नैकमेन के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने सांप को सर्च किया और सांप कट्टे के अंदर मिला। जिसको परिजनों ने एक प्लास्टिक के डिब्बे में कैद कर दिया। 5 साल के अयान की मौत से गांव में मातम का माहौल है। स्नैकमैन ने की अपील स्नैकमैन सतीश फफड़ाना ने लोगों से अपील की है कि बरसात के इस मौसम में सांप जैसे जहरीले जीव अक्सर सूखी और गर्म जगह की तलाश में घरों में घुस आते हैं। उन्होंने कहा कि बैड को दीवार से थोड़ा दूर रखें, जमीन पर न सोएं, फर्श पक्का रखें और दरवाजों को नीचे तक बंद रखें।
करनाल में सांप के काटने से बच्चे की मौत:भाई-बहनों के साथ सोया था, बैड पर चढ़ा कोबरा, दरवाजे के नीचे से अंदर आया
7