हिसार जिले के हांसी में संयुक्त कार्यालय परिसर में वीरवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रेम नगर गांव के ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही की तीन साल पुरानी समस्या रखी। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन दिन में समस्या का समाधान कर दिया। ग्रामीणों ने संतुष्टि पत्र सौंपकर प्रशासन का आभार जताया। अधिकारियों ने किया गली का मुआयना विश्वकर्मा कॉलोनी के निवासियों ने 20 फीट चौड़ी गली में अवैध चबूतरों से होने वाली परेशानी की शिकायत की। एसडीएम राजेश खोथ ने नगर परिषद अधिकारियों को मौका मुआयना कर गली निर्माण शुरू करने और अवैध चबूतरे हटाने के निर्देश दिए। लंबित सैलरी का मामला सुलझा वहीं महजद के धर्मवीर को उनकी लंबित सैलरी का मामला भी सुलझा। हिसार की एक निजी फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत धर्मवीर की एक महीने की सैलरी बकाया थी। फैक्ट्री मालिक से बात करने पर उन्होंने सैलरी देने के साथ धर्मवीर को दोबारा नौकरी देने की पेशकश भी की। पहचान पत्र में गलत गाड़ी विवरण हांसी की सुमन के परिवार पहचान पत्र में गलत गाड़ी विवरण दर्ज होने की समस्या का भी संज्ञान लिया गया। अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच कर गलत एंट्री हटाने के निर्देश दिए गए।
हांसी के शिविर में लोगों की सुलझी समस्याएं:विश्वकर्मा कॉलोनी में गली होगा निर्माण और अवैध चबूतरे हटेंगे, ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई
6