सोनम रघुवंशी को इंदौर से यूपी ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर से पुलिस ने की पूछताछ, कहा- ‘मुझे जो…’

by Carbonmedia
()

शिलॉन्ग पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (19 जून) को पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की जो सोनम रघुवंशी को इंदौर से यूपी ले गया था. पुलिस की पूछताछ के बाद जब मीडिया ने टैक्सी ड्राइवर से सवाल पूछा तो वो भड़क गया. 
‘मुझे जो बताना था, सर को बता दिया’
हालांकि, उसने इतना जरूर कहा, “मुझे जो बताना था मैंने सर को बता दिया है. मुझे गाड़ी के मामले में बुलाया था तो मैंने बता दिया. सर ने मुझे बुलाया था तो मैंने बता दिया.” इतना कहकर टैक्सी ड्राइवर एक बाइक पर सवार होकर चला गया. 

#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Indore, Madhya Pradesh: A team of Shillong (Meghalya) Police questioned the taxi driver who took Sonam Raghuvanshi from Indore to Uttar Pradesh.While leaving after questioning, he says, “…They had called me in connection with the… pic.twitter.com/9QXZXnUwge
— ANI (@ANI) June 19, 2025

जिस रेस्टोरेंट में गए थे आरोपी वहां के मालिक ने क्या कहा?
इस बीच इंदौर के अवंती रेस्टोरेंट के मालिक जय सोनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई. राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी इस रेस्टोरेंट में आए थे. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में जय सोनी ने कहा, “कई प्रकार के कस्टमर यहां आते हैं. अब कौन बैठकर क्या प्लानिंग कर रहा है, किसके मन में क्या है, ये हम थोड़े ही जान सकते हैं. हमारा काम तो यही रहता है कि ग्राहक ने ऑर्डर दिया, ऑर्डर टेबल पर लगा, हम वहीं बैठे तो नहीं रहेंगे.”
इसके आगे उन्होंने कहा, “यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही नंदबाग कुशवाह नगर. तो हो सकता है कि आते भी हों. हां लेकिन इतना कंफर्म नहीं है कि देखा ही है.”
सीसीटीवी फुजेट को लेकर क्या कहा?
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच से जुड़े सवाल पर जय सोनी ने कहा, “ऐसे बता रहे हैं कि वो 16-17 मई की तारीख को यहां बैठे थे. जो केस उजागर हुआ वो 8-9 जून तारीख को उजागर हुआ. मेरे पास 10 तारीख को खबर आई थी कि आपके सीसीटीवी फुजेट वगैहर चेक करना है. मैंने क्लियर बताया कि मेरे यहां आठ से 10 दिनों का रिकॉर्ड रहता है. इसके बाद मेरे पास नहीं मिल पाएगा. अगर हो तो आप एक बार और चेक कर लो हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.” 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment