फरीदाबाद एनसीबी यूनिट ने पलवल जिले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनसीबी की टीम ने उटावड़ और चांदहट थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उटावड़ थाना क्षेत्र में एसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुराकसर गांव के कासिम को गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कासिम उटावड़-शिकरावा रोड पर मौजूद था। टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली। 1 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद वहीं दूसरी कार्रवाई में एसआई कीमती लाल की टीम ने चांदहट गांव से सुरेश को पकड़ा। उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम गांजा मिला। दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। नेटवर्क की तलाश में पुलिस पुलिस यह पता लगा रही है कि वे नशीले पदार्थ कहां से लाते थे और किसे बेचते थे। आरोपी सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पलवल में हेरोइन और गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:एनसीबी की दो जगहों पर रेड, डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने ली तलाशी
5